मुख्यपृष्ठनए समाचारबेड़ियों में हिंदुस्थान! ...नहीं सहेंगे यह अपमान ... संसद परिसर में विपक्ष का...

बेड़ियों में हिंदुस्थान! …नहीं सहेंगे यह अपमान … संसद परिसर में विपक्ष का प्रदर्शन

– हथकड़ी लगाकर लाए देशवासियों पर भड़के विपक्षी सांसद

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी समेत अन्य विपक्षी सांसदों ने कल अमेरिका से अवैध अप्रवासियों की वापसी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ‘बेड़ियों में हिंदुस्थान, नहीं सहेंगे यह अपमान’ और ‘भारत सरकार जवाब दो’ के नारे लगाए। प्रदर्शन के चलते लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

प्रियंका गांधी का तंज
मोदी-ट्रंप अच्छे दोस्त हैं
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने इस मामले में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘अगर पीएम मोदी, ट्रंप के इतने अच्छे दोस्त हैं तो ऐसा क्यों होने दिया गया?’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारा जहाज क्यों नहीं जा सकता था इन भारतीयों को लेने?’

सरकार को पूरी जानकारी थी
इस मामले में लगातार हंगामा बढ़ने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लोकसभा और राज्यसभा में बयान दिया। विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हम इस मामले में अमेरिकी सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निर्वासित किए गए व्यक्तियों के साथ हवाई सफर के दौरान किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न हो। मंत्री ने स्पष्ट किया कि निर्वासन या वापस भेजा जाना कोई नई प्रक्रिया नहीं है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के सवाल पर कहा कि १०४ भारतीयों को वापस भेजने के बारे में सरकार के पास पूरी जानकारी थी।

विदेश मंत्री का बयान कमजोर
कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने विदेश मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेरिका की सरकार ने भारतीयों को बेहद अमानवीय तरीके से देश भेजा, उन्हें जंजीरों मे बांधकर बहुत बदसलूकी की। गोगोई ने कहा कि इस मामले में विदेश मंत्री ने बहुत ही कमजोर बयान दिया है।

 

 

अन्य समाचार