मुख्यपृष्ठनए समाचारशेख हसीना समेत २ करोड़ अवैध घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालो!

शेख हसीना समेत २ करोड़ अवैध घुसपैठियों को भारत से बाहर निकालो!

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाईप्रमुख मनीष साहनी ने मांग की है कि अमेरिका की ट्रंप सरकार की तरह भारत की मोदी सरकार भी तत्काल अवैध रूप से भारत में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर, बांग्लादेश की पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना समेत तमाम अवैध बांग्लादेशियों व रोहिंग्यों को देश से बाहर का रास्ता दिखाए। इकाईप्रमुख मनीष साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिवसैनिकों ने `शेख हसीना, सीमा हैदर को वापस भेजो’, `अवैध रोहिंग्यों, बांग्लादेशियों को बाहर निकालो’ लिखे प्लेकार्ड पकड़कर जोरदार प्रदर्शन किया। साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों का सिलसिला जारी है। गत दिवस बांग्लादेश की पूर्व राष्ट्रपति शेख हसीना के लाइव भाषण के दौरान बांग्लादेश के राजशाही जिले के फुदकी गांव में हिंदुओं को निशाना बनाया गया। मंदिर में मौजूद सरस्वती देवी की मूर्ति तोड़ दी गई। सत्तांतरण के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों के दौर रुके नहीं हैं। साहनी ने कहा कि भाजपा का रोहिंग्यों व बांग्लादेशियों के खिलाफ हो-हल्ला मात्र चुनावी स्टंट है। बांग्लादेश के साथ ३६ का आंकड़ा होने के बावजूद आज भी ८५६ किलोमीटर के करीब इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर बिना फेंसिंग के खुला पड़ा है।

अन्य समाचार