मुख्यपृष्ठनए समाचारटाइगर अभी जिंदा है! ...अरविंद सावंत के घर ९ लोगों का वङ्कामूठ,...

टाइगर अभी जिंदा है! …अरविंद सावंत के घर ९ लोगों का वङ्कामूठ, उद्धव ठाकरे के साथ वफादार

सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के छह सांसदों के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे को छोड़कर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की चर्चा सुबह से ही राजनीतिक गलियारों में चल रही थी। इसके बाद महज पांच घंटे में ही शिवसेना के सभी सांसद एकजुट हो गए और जमकर तालियां बजार्इं। सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि हम सभी नौ लोग एक साथ हैं और हम हमेशा उद्धव ठाकरे के साथ हैं। टाइगर अभी जिंदा है। बजट सत्र के मौके पर दिल्ली में मौजूद शिवसेना के ९ सांसदों ने सावंत के आवास पर प्रेस कॉन्प्रâेंस कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। अरविंद सावंत ने कहा कि जिनकी सरकार में परेशानी है, गंभीर विवाद चल रहे हैं, वे जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश में लग गए हैं। यह खबर जानबूझकर सुबह सात बजे जारी की गई। जिसके पैर हिल गए हैं, ऐसे लोगों ने ऐसी खबर की पुड़ी छोड़ी है।
हम सब उद्धव ठाकरे के साथ हैं!
उनसे पूछा गया कि वे किस आधार पर दावा कर रहे हैं कि शिवसेना के साथ हैं। इस पर सावंत ने कहा कि चाहे कितना भी उतार-चढ़ाव आए, हम शिवसेना नहीं छोड़ेगे, ऐसा सावंत ने स्पष्ट किया।

अन्य समाचार