सपनों की कोई उम्र नहीं होती और इंसान किसी भी उम्र में जब चाहे तब आंखें बंद या खुली कर सपने देख सकता है। ‘एक पल का जीना’, ‘क्यों चलती है पवन’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसे मधुर गीतों को अपनी आवाज देनेवाले ६६ वर्षीय लकी अली से हाल ही में जब उनके सपनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर सभी चौंक गए। १९९६ में मेगन जेन मेकलरी से, २००० में अनाहिता से और २०१० में अपने से २४ वर्ष छोटी केट एलिजाबेथ हलम से विवाह करनेवाले लकी का उन सबसे तलाक हो चुका है। तीन बार शादियां और तीनों ही बार तलाक लेनेवाले लकी अली ने कहा कि ‘मेरा सपना है कि फिर से शादी करूं।’ लकी के इस सपने को सुनने के बाद चर्चा शुरू हो गई कि लकी अली चौथी बार शादी करेंगे। खैर, एक इंटरव्यू में लकी ने कहा था कि उनकी सारी पत्नियां जानती थीं कि ‘मैं एक औरत और एक शादी पर टिके रहनेवाला आदमी नहीं हूं।’