मुख्यपृष्ठनए समाचारकोस्टल रोड पर रेसिंग का ‘राड़ा’ खत्म! ...शिकायतों के बाद नींद से...

कोस्टल रोड पर रेसिंग का ‘राड़ा’ खत्म! …शिकायतों के बाद नींद से जागा मनपा प्रशासन


– स्पीड पर लगाएगा ब्रेक

सामना संवाददाता / मुंबई
कोस्टल रोड पर रात में तेज रफ्तार कारों की रेसिंग और शोर से परेशान स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद मुंबई मनपा ने आखिरकार कार्रवाई शुरू करने का फैसला किया है।
कोस्टल रोड पर मरीन ड्राइव से वर्ली तक १० किलोमीटर लंबे हाईवे पर हर रविवार सुपरकार्स की रेसिंग होती है, जिससे आसपास के इलाकों में शोर और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्पीड लिमिट ६० किलोमीटर प्रतिघंटा होने के बावजूद कई वाहन १०० किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार में दौड़ते हैं।
कोस्टल रोड़ पर तेज रफ्तार गाड़ियों की पहचान करने के लिए दो इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे। मनपा हाईटेक स्पीड ट्रैकिंग कैमरे लगाने की तैयारी कर रही है, जो गाड़ियों की गति और नंबर प्लेट को रिकॉर्ड करेंगे। इसके अलावा, मुंबई ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ मिलकर संयुक्त निगरानी अभियान चलाएंगे, जिससे नियम तोड़नेवालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके।

स्थानीय लोगों ने उठाए सवाल
ब्रीच कैंडी और वर्ली के निवासियों ने मनपा की देर से कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।

 

अन्य समाचार