मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रयागराज समाचार

प्रयागराज समाचार

राजेश सरकार / प्रयागराज

अंधाधुंध कमाई की लालच में श्रद्धालुओं से वसूली और उनकी जान का सौदा

महाकुंभ में दूरदराज से श्रद्धालु बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम पहुंच रहे हैं। संगम नगरी और उसके आस-पास के जिलों एवं सीमावर्ती प्रदेश के प्रमुख रास्तों पर वाहनों का रेला और श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही हैं। आस्था और विश्वास के इस महासमागम में अवसरवादी लोग कमाई का लालच नहीं छोड़ सके। मेलाक्षेत्र में वैध और अवैध कॉटेजों में तीर्थयात्रियों को भारी रकम लेकर किराए पर रखा गया है। वहीं अंधाधुंध कमाई की होड़ में लगे प्राइवेट वाहनों के मालिक और चालक उनकी जान का सौदा करने में लगे हैं। मनमाना किराया वसूल कर क्षमता से ज्यादा सवारियां भरने वाले छोटे-बड़े सभी प्राइवेट वाहन प्रयागराज और आसपास के जिलों में हादसे का शिकार हो रहे हैं। इन हादसों में अभी तक कई श्रद्धालुओं को जान गंवानी पड़ी और दर्जनों की संख्या में लोग घायल हुए। फिर भी कमाई की इनकी भूख कम नहीं हुई है और बराबर वाहनों में श्रद्धालुओं को भेड़-बकरियों की तरह लादकर आना-जाना कर रहे हैं। इस वजह से दुर्घटनाओं का सिलसिला थमा नहीं है। प्रयागराज के कौंधियारा में श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर रविवार सुबह पलट गई। घायल श्रद्धालु कार की खिड़की से निकाले गए। वहीं श्रद्धालुओं से भरी प्राइवेट बस का टायर फटने से चित्रकूट में बड़ा हादसा हो गया। बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस में 74 श्रद्धालु सवार थे, सभी झारखंड के रहने वाले हैं और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर चित्रकूट लौट रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हादसा रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह हुआ था। वहीं कुंभ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौटते समय श्रद्धालुओं की बोलेरो और ट्रक में टक्कर से 4 श्रद्धालुओं की मौत होने और आधा दर्जन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। यह हादसा सोनभद्र की सीमा में हुआ। उधर यूपी के सीतापुर में तेज रफ्तार फोर्स ट्रैवलर अनियंत्रित होकर पलट गई। हरगांव रोड पर हुए हादसे में 14 लोग घायल। बताया जा रहा है कि फोर्स ट्रैवलर प्रयागराज महाकुंभ से नेपाल लौट रही थी। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा कोतवाली देहात के नानकारी के पास हुआ था।
नौका से संगम पहुंचाने का डेढ़ लाख…बाइक से पांच सौ
आस्था और विश्वास के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किराए के नाम पर लूट रहे मौकापरस्तों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है। श्रद्धालुओं को नौका से संगम पहुंचाने का किराया नाविक डेढ़ लाख रुपए मांग रहे हैं, वहीं बाइकर्स गैंग संगम तट तक पहुंचाने का 500 रुपए मांग रहे हैं।
वीआईपी के लिए कोई नियम नहीं…आम आदमी मुश्किलों में
प्रयागराज शहर और कुंभ क्षेत्र के साथ प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी सात हाइवे पर रविवार दोपहर बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव बढ़ता जा रहा है। यातायात प्रबंधन फेल हो चुका है। ट्रैफिक के नाम पर बदइंतजामी दिखाई पड़ रही है। वीआईपी के लिए कोई नियम नहीं, लेकिन आम आदमी को इतनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे लोग हताश और आक्रोशित हैं। कुछ अधिकारियों ने पूरे सिस्टम को निजी जागीर बना लिया है। ट्रैफिक जाम, एंट्री प्वाइंट बंद। कौन सा रास्ता कब खुलेगा ? कहां से जाना है, इसकी किसी को कुछ जानकारी नहीं। लाखों श्रद्धालु बेहाल हैं। प्रयागराज भीषण जाम का शिकार है। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। लोगों को पैदल चलने की जगह नहीं है। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। संगम नगरी के यमुनापार गौहनिया घूरपुर क्षेत्र से एक बार पुनः वाहनों पर रोक के बाद भीषण जाम की स्थिति दिखाई दे रही है। हजारों किमी से आए तीर्थयात्री पैदल चलने को मजबूर हैं। शहर के प्राचीन दारागंज मोहल्ले में सड़कों पर चलते हुए श्रद्धालु अपनी लेन छोड़कर गलत तरीके से दारागंज स्टेशन पर जाने के लिए जान को जोखिम में डालते दिख रहे थे। भीषण जाम में फंसे होने के बाद भी श्रद्धालु के चेहरे पर संगम नहाने की संतुष्टि देखी जा सकती है।
सात प्रमुख मार्ग रविवार को रहे चोक
मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद प्रयागराज में जाम सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरा है। इससे निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की सारी कोशिशें नाकाम दिख रही हैं। कुंभ नगरी आने वाले सभी 7 प्रमुख मार्ग इस वक्त चोक हो चुके हैं। यहां तक कि मेले के अंदर आने वाले जो रास्ते हैं, वहां भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु देखे जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच वाहनों की भी लंबी कतारें हैं। लाखों की भीड़ और बड़ी संख्या में मेले की ओर आ रहे वाहनों से सभी प्रमुख रास्ते चोक हो चुके हैं। मेला प्रशासन ने मेले के अंदर अधिकांश पीपा पुल बंद कर रखे हैं। महाकुंभ मेले में भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने भी जंक्शन पर प्रवेश और निकास का मार्ग अलग-अलग कर दिया है। दूसरी ओर जाम से जूझते श्रद्धालुओं का कहना है कि ये दुश्वारियां वीवीआईपी कल्चर के चलते बढ़ गई हैं।
प्रयागराज में राष्ट्रपति का आठ घंटे प्रवास
प्रयागराज में सोमवार को देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आठ घंटे प्रवास करेंगी। इस मौके पर महाकुंभ की साक्षी बनेंगी। संगम स्नान के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

अन्य समाचार