मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिहिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में धारावी में महा रक्तदान

हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में धारावी में महा रक्तदान

रवीन्द्र मिश्रा / मुंबई

हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख माननीय श्री बालासाहेब ठाकरे की 99वीं जयंती के अवसर पर धारावी में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) धारावी विधानसभा की ओर से रविवार को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। धारावी विधानसभा समन्वयक सुरेश सावंत के अनुसार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस रक्तदान शिविर में 400 से अधिक रक्त यूनिट इकट्ठा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे)  के सांसद अनिल देसाई, कांग्रेस पार्टी की सांसद वर्षा गायकवाड़, शिवसेना विधायक एवं विभाग प्रमुख महेश सावंत, पूर्व विधायक बाबूराव माने के हाथों सभी रक्तदाताओं को रक्तदान सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी तरह शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के धारावी विधानसभा निरीक्षक प्रकाश आचरेकर, उप विभागप्रमुख जोसफ कोली, उप विभागप्रमुख महादेव शिंदे, विधानसभासंगठक विट्ठल पवार, पूर्व नगरसेवक टी एम जगदीश, पूर्व नगरसेवक वसंत नकासे, धारावी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजू बीडकर, सायन अस्पताल के समाज विकास अधिकारी (रक्त बैंक) शुभम भोईर, महिला विभाग समन्वयक संगठक माया जाधव, महिला उप विभाग संगठक देवयानी कोली, शिवसेना शाखाप्रमुख सतीश कटके, शाखाप्रमुख किरन काले, शाखाप्रमुख आनंद भोसले, बाबा साहेब सोनवाने, मुत्तु पट्टन तेवर, भास्कर पिल्लई, सुरेश जाधव सहित सभी महिला शाखाप्रमुख, उप शाखाप्रमुख तथा सभी युवासेना के पदाधिकारी एवं शिवसैनिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य समाचार