मुख्यपृष्ठनए समाचार`टार्गेट' मोबाइल एसेसरीज लाया स्पीकर वाला चश्मा

`टार्गेट’ मोबाइल एसेसरीज लाया स्पीकर वाला चश्मा

सामना संवाददाता / मुंबई

कॉलिंग और गाने, ये है कीमत और फीचर्स “टार्गेट” ने भारत में सुपर ग्लासेज जैसा प्रोडक्ट लॉन्च किया। इसका नाम स्मार्ट गूगलच है और यह एक ऑडियो आईवियर है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कॉल रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक सुन सकते हैं और डिजिटल वर्ल्ड से इंटरैक्ट हो सकते हैं। इन ग्लासेस को मल्टी टास्किंग काम के लिए तैयार किया गया है और कंपनी का दावा है कि वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी को किफायती कीमत में पहुंचाने का काम किया है।

अन्य समाचार