मुख्यपृष्ठनए समाचारमंत्रियों को अपना सामान भी नहीं उठाने दिया...सचिवालय कर दिया सील...'आप' के...

मंत्रियों को अपना सामान भी नहीं उठाने दिया…सचिवालय कर दिया सील…’आप’ के पूर्व मंत्रियों ने जताया विरोध

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

सरकार गठन से पूर्व ही भाजपा ने एलजी के जरिए दिल्ली सरकार के सभी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया है। उपराज्यपाल के आदेश पर ये कार्यवाही उसी समय शुरू कर दी, जब भाजपा को चुनाव में बढ़त मिलने शुरू हुई। अंतिम चुनावी परिणाम आने से पहले ही दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने एक नोटिस जारी कर दिया। आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और कर्मचारियों को अपना निजी सामान भी उठाने नहीं दिया। सबकी एंट्री बैन कर दी। आदेश पर जब पूर्व मंत्रियों ने विरोध किया और कारण जानना चाहा तो बताया गया कि शासन ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं और दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया है।
बता दें कि दिल्ली के एलजी ने सामान्य प्रशासन विभाग को सख्त आदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति फाइल और दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर से बाहर न ले जाए। इसके लिए पूरे सचिवालय को सील किया गया। नोटिस में कहा गया है कि फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश उठा गए हैं।

अन्य समाचार