रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
हवाई कंपनियां के लिए कुंभ मेला बना लूट का जरिया। देश के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए उड़ने वाली फ्लाइट्स के किराए आसमान छू रहे हैं। बे-लगाम विमानन कंपनियों ने खुलेआम लूट मचाई हुई है। अमदाबाद से प्रयागराज का किराया 76,964 रुपए है, जबकि अमदाबाद से वाशिंगटन का किराया महज 50,200 रुपये है। वहीं दिल्ली से प्रयागराज का किराया 78,370 है। सामान्य दूरी का किराया भी विमानन कंपनियों ने 50 हजार से ऊपर तय किया हुआ है। बढ़े किराए को लेकर लोग कुंभ आयोजन के पहले से दिन से शोर मचा रहे हैं, लेकिन कोई सुनने को राजी नहीं। पूरे देश में उग्र होते विरोध पर भी केंद्र सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। हवाई कंपनियों की लूट में केंद्र सरकार बराबर की भागीदार इसलिए है, क्योंकि उन्हें टैक्स के रूप मोटा माल मिल रहा है। हवाई कंपनियों की मनमानी के खिलाफ ग्राहकों ने मोर्चा खोला हुआ है। उड्डयन मंत्री से लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांग रहे हैं, लेकिन सभी शांत हैं। कुंभ मेला अब अपने अंतिम चरण में हैं, बावजूद इसके किराए में आग लगी हुई है।