मुख्यपृष्ठखेलबेतवा कप का समापन...समर्थ तिवारी टूर्नामेंट के बेस्ट बालर बने

बेतवा कप का समापन…समर्थ तिवारी टूर्नामेंट के बेस्ट बालर बने

सामना संवाददाता / विदिशा

आज बेतवा फाउंडेशन एवं कनारा क्रिकेट क्लब के सहयोग से बेतवा कप 2025 लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रॉफ़ी फाइनल मैच बेतवा कप के तत्वाधान में खेला गया। बेतवा कप 2025 का फाइनल महामुकाबला कनारा क्रिकेट क्लब और फाइटर क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
लाजवाब मैच, जिसमें फाइटर क्रिकेट क्लब ने पहले वेटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 176 रन का टारगेट कनारा क्रिकेट क्लब को दिया। जवाब में कनारा क्रिकेट क्लब 19.3 गेंद में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार इस वर्ष की विजेता टीम फाइटर क्रिकेट क्लब रही।
इस मैच में मैन ऑफ द मैच राज कुशवाहा रहे। इस फाइनल मैच के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर प्रियांश किरार रहे। इस टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन दौलत ऊके और बेस्ट बॉलर समर्थ तिवारी रहे। बेतवा फाउंडेशन के सभी सदस्य शांतनु खत्री, दीपक रघुवंशी, डॉ शरद शर्मा, सौरभ जैन, अनुराग गोयल, जितेंद्र रघुवंशी, शैलेंद्र रघुवंशी, गौरव रघुवंशी, पुष्पेंद्र राजपूत, राज दांगी, अजय चौहान, मयंक शर्मा, नीलेश रघुवंशी, गुलशन किरार, रविंद्र रघुवंशी, बृजेंद्र रघुवंशी, अंकित नेमा, गुलगुल उपस्थित रहे एवं संदीप डोंगर सिंह, नागेंद्र लोधी एवं समस्त कनारा क्लब के सदस्य मौजूद रहे।

अन्य समाचार