सामना संवाददाता / मुंबई
बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को दो महीने हो गए हैं। दो महीने बाद भी इस मामले का एक आरोपी अभी भी फरार है। साथ ही आरोप यह भी है कि इस मामले में मंत्री धनंजय मुंडे भी शामिल हैं, यही वजह है कि राज्य की महायुति सरकार ने अभी तक मुंडे का इस्तीफा नहीं लिया है। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने इसके लिए राज्य सरकार की आलोचना की है। अंबादास दानवे ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कुछ सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि मुंडे से इस्तीफा ले सकें, इतना दम देवेंद्र फडणवीस में नहीं है।
अंबादास दानवे ने सवाल किया है कि आरोपी कृष्णा आंधले को अभी तक क्यों गिरफ्तार नहीं किया गया है। उसकी गिरफ्तारी कब होगी। इसके साथ उन्होंने यह भी सवाल किया है कि जब आरोपी न्यायिक हिरासत में था, तब सीआईडी ने उसे वापस अपनी हिरासत में लेकर जांच की। लोगों को कब पता चलेगा कि कौन सा डेटा रिकवर किया गया। उन्होंने यह भी सवाल किया है कि उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी अभियोजक नियुक्त करने की मांग की गई। सरकार को उनकी नियुक्ति का चार पंक्तियों का पत्र जारी करने में और कितने महीने लगेंगे? दुनिया जानती है कि धनंजय मुंडे और वाल्मीक कराड एक ही सिक्के के दो पहलू हैं तो फिर उनके रिश्ते की जांच कब होगी? इस प्रकार अंबादास दानवे ने कई सवाल सरकार से किए हैं।