मुख्यपृष्ठखेलभज्जी-अख्तर में भिड़ंत

भज्जी-अख्तर में भिड़ंत

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर मैदान के बाहर तो काफी अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैदान के अंदर आज भी दोनों के अंदर तकरार देखने को मिलती है। अख्तर और भज्जी ने अपने दौर में मैदान पर एक-दूसरे से काफी जुबानी लड़ाई लड़ी है। अब एक बार फिर दोनों दिग्गज के बीच तकरार देखने को मिली। इस बार तो दोनों एक-दूसरे को गेंद और बल्ले से मारने के लिए तैयार हो गए। अख्तर और हरभजन की तकरार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो इंटरनेशनल लीग टी२० के दौरान का है। इस वीडियो को खुद अख्तर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिए शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि हरभजन सिंह अपने हाथ में प्लास्टिक का बल्ला पकड़े होते हैं, वहीं अख्तर के हाथ में गेंद होती है। दोनों मजाकिया अंदाज में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए करीब आते हैं। अख्तर गेंद दिखाते हैं और भज्जी बल्ला दिखाते हैं। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को धक्का भी देते हैं। अख्तर ने इस वीडियो को वैâप्शन देते हुए लिखा, `चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार होने क ा यह हमारा तरीका है।’

अन्य समाचार