मौनी अमावस्या से भी भयंकर भीड़ है उमड़ी
क्राउड मैनेजमेंट में प्रशासन के छूटे पसीने
३०० किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में लगा है जाम
प्रशासन बोला, ‘हमसे न हो पाएगा!’
सामना संवाददाता / प्रयागराज
देश में साइबर अपराधी इन दिनों डिजिटल अरेस्ट कर ठगी कर रहे हैं। प्रयागराज कुंभ में इस वक्त इसी शब्द से मिलते-जुलते टोटल ‘रोड अरेस्ट’ का नजारा पूरे शहर में पैâला हुआ है। असल में बाहर से लाखों वाहन और करोड़ों की भीड़ ने पूरे शहर को महाजाम में बदल दिया है और लोग सड़कों पर ‘रोड अरेस्ट’ की स्थिति में पहुंच चुके हैं। हालत यह है कि २४-२४ घंटे से अपनी गाड़ियों में फंसे लोग भूख से बिलबिला रहे हैं, पर उनकी समस्या यह है कि जाएं तो जाएं कहां?
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। पिछले दो दिनों से शहर के बॉर्डर से लेकर आसपास के जिलों तक भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। गाड़ियां ५ घंटे में मुश्किल से ५ किलोमीटर का सफर तय कर पा रही हैं। प्रयागराज के आसपास की सड़कें और फ्लाइओवर पूरी तरह जाम हैं। ऐसे में लोग कह रहे हैं कि मौनी अमावस्या के बाद योगी सरकार एक बार फिर व्यवस्था बनाए रखने के टेस्ट में फेल हो गई है। जाम की हालत ऐसी है कि ३०० किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश में भी महाजाम लगा हुआ है और वहां की सरकार लोगों से घर लौटने की अपील कर रहा है।
२५ घंटे में पहुंचे
दिल्ली से आए एक युवक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यहां हर तरफ जाम की स्थिति है। सड़क पर गाड़ियां बहुत धीरे-धीरे चल रही हैं। हमें दिल्ली से प्रयागराज आने में २५ घंटे का समय लग गया। एक अन्य युवक ने कहा कि सड़क पर हर तरफ जाम है। दो किलोमीटर का सफर करने में दो घंटे लग रहे हैं। ट्रेन में पांव रखने तक की जगह नहीं है, जगह-जगह ट्रेन रोक दी जा रही है।
वीआईपी मूवमेंट ने बढ़ाई परेशानी
वीआईपी मूवमेंट ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संगम में स्नान किया। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक स्नान कर चुके हैं।
चींटी की चाल
प्रयागराज शहर में ट्रैफिक जाम से लोग जूझ रहे हैं। सड़कों पर गाड़ियां भी चींटी की चाल में चल रही हैं और लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। श्रद्धालुओं का कहना है कि वे कई घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद ही संगम तक पहुंच पाए हैं। प्रयागराज आने वाली ट्रेनों की स्थिति भी खासी खराब है, लोग ट्रेनों में भी जगह पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।