मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमहाराष्ट्र हिंदी अकादमी देगी भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य शिखर सम्मान

महाराष्ट्र हिंदी अकादमी देगी भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेयी साहित्य शिखर सम्मान

सामना संवाददाता / मुंबई

पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र सरकार के सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी की बैठक आहूत की। बैठक में हिंदी भाषा और साहित्य के सर्वांगीण विकास की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार ने कहा कि भारत-रत्न अटल बिहारी वाजपेई के शताब्दी-वर्ष में हिंदी अकादमी की ओर से -‘भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई साहित्य शिखर सम्मान’ दिया जाना प्रासंगिक होगा। उल्लेखनीय है कि आशीष शेलार ही महाराष्ट्र हिंदी अकादमी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही अभी‌ से शुरू की जाए। बैठक में विशेष निमंत्रित पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र, कार्याध्यक्ष शीतला प्रसाद दुबे सहित अकादमी के सदस्यों ने सहभागिता की।

अन्य समाचार