सामना संवाददाता / मुंबई
आशिहारा कराटे इंटरनेशनल के प्रशिक्षक दयाशंकर पाल द्वारा मुलुंड मैराथन का आयोजन लायंस क्लब मैदान मुलुंड-पश्चिम पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ.बाबूलाल सिंह , डॉ.आर.आर. सिंह, महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तर भारतीय सेल महासचिव डॉ. सचिन सिंह, सचिव मोहनलाल राज , शरीफ खान , राजाराम पाल (अध्यक्ष -पाल विकास संघ), समाज सेवक रमेश सिंह , राजन उटवाल, सुरेंद्र मिश्रा,मैथ्यु चेरियन,बबलू पाल, मनोज पाल,डॉ. सोनिया सोलंकी, मनोज सिंह उपस्थित रहे।
अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की गई। मैराथन में 650 लोगों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन में चार वर्ग किए गए थे।
12 वर्ष के नीचे बालक-बालिका 12 वर्ष से ऊपर महिला-पुरुष एवं वरिष्ठ नागरिको हेतु क्रमशः 3और 5कि.मी लक्ष्य निर्धारित किया गया सभी धावकों को मेडल ,सर्टिफिकेट और टी शर्ट प्रदान किया गया।
12 वर्ष से कम में कशिश जाधव , ओवी पाटिल, तेजल यादव , लड़कों में 12 वर्ष से कम में अंश , मिहिर , हर्ष 12 वर्ष से ऊपर दिशा पाल, वंशिका गोरखा, आर्य अवाड , 12 वर्ष से ऊपर में लड़कों में स्वयं गुप्ता, कार्तिक गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय विजेता घोषित किए गए।
आयोजन में प्लैटिनम हॉस्पिटल की टीम,डॉ. सचिन यादव (सी.ई.ओ) , विजय पाल, रामाशंकर यादव एंबुलेंस सेवा सहित उपस्थित रहे।
आयोजन को सफल बनाने में अजीत यादव ,विश्वास पाल,आशीष पाल,
मंगलेश मौर्य,दक्ष पाल,नकुल जाधव, राजेश प्रजापति,राकेश दुबे,नैना पाटिल का विशेष योगदान रहा।