सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के स्कूलों में मंगलवार से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। परीक्षा में नकल पर सख्ती से नियंत्रण रखने के लिए मनपा आयुक्त डॉ. इंदु रानी जाखड़ के निर्देशानुसार और शिक्षा विभाग के उपआयुक्त संजय जाधव के नेतृत्व में तीन स्थायी दल और दो उड़न दस्ते नियुक्त किए गए हैं।
पिछले वर्षों में जहां नकल के मामले सामने आए थे, उन स्कूलों में विशेष स्थायी दलों की तैनाती की गई है। वहीं, प्रशासन अधिकारी रमेश चव्हाण और शिक्षा अधिकारी विजय सरकटे के नेतृत्व में उड़न दस्ते सक्रिय रहेंगे, ताकि परीक्षा में अनुशासन बना रहे और नकल को रोका जा सके।
महापालिका आयुक्त डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने 12वीं परीक्षा में बैठने वाले सभी विद्यार्थियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।