मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी में सरसों के खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी, परिजनों...

वाराणसी में सरसों के खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी, परिजनों का हंगामा, पुलिस जांच में जुटी

उमेश गुप्ता/वाराणसी

लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का सरसों के खेत में अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। शव की शिनाख्त होने के बाद परिजनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कोटवा में चक्का जाम कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

मंगलवार सुबह गांव के लोग टहलने निकले थे, तभी उन्हें सरसों के खेत में एक युवक की अधजली लाश दिखाई दी। मृतक की कमर से ऊपर का हिस्सा जला हुआ था।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना कोटवा चौकी इंचार्ज को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की और मृतक की पहचान कोटवां गांव निवासी भाई लाल पटेल के रूप में हुई।

घटना की खबर मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या के बाद शव जलाने का प्रतीत हो रहा है।

शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया और कोटवा में चक्का जाम कर दिया। परिजन पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

मौके पर पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने परिजनों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस इस हत्याकांड के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतक के परिवार व करीबी लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य समाचार