राधेश्याम सिंह
नालासोपारा। वसई-पूर्व में रहनेवाले भाई और बहन ने जहर खाकर आत्महत्या किए जाने की खबर सामने आई है। इस मामले में आचोले पुलिस स्टेशन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 कलम 194 के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि भाई-बहन के ऊपर पर 25 लाख रुपए का कर्ज था।
मिली जानकारी के अनुसार,10 फरवरी को वसई-पूर्व के एवरसाइन सिटी, मंगल वंदन सोसायटी के बिल्डिंग नं.61 के एक फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना सोसायटी के लोगों ने आचोले पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला और अंदर प्रवेश किया तो उसके होश उड़ गए। दरअसल,अंदर पुलिस ने दो लोगों की लाश पड़ी देखी। एक महिला और एक पुरुष की थी। पुलिस ने आगे की छानबीन शुरू की तो पता चला कि यह दोनों लाश भाई-बहन की है। दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि भाई श्रीधर प्रसाद (उम्र 40 वर्ष) और बहन यमुना श्रीधर प्रसाद (उम्र 45 वर्ष ) पर लाखों रुपए कर्ज था। कर्ज से तंग आकर दोनों भाई-बहन ने एक रूम में जहर खाकर या किसी अन्य कारण से आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है।