मुख्यपृष्ठनए समाचार24 वार्डों में बैनरों के लिए समर्पित स्थान बनाया जाए ...आरटीआई कार्यकर्ता...

24 वार्डों में बैनरों के लिए समर्पित स्थान बनाया जाए …आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली का सुझाव

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई मनपा द्वारा नई विज्ञापन नीति बनाने के लिए भायखला स्थित जीजामाता उद्यान में आयोजित सुनवाई में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने कई सुझाव दिए। जिसमें 24 वार्डों में बैनर के लिए जगह समर्पित करने का प्रमुख सुझाव था।

मनपा उपायुक्त चंदा जाधव के समक्ष सुनवाई में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सुझाव दिये। मुंबई में फुटपाथ होर्डिंग को मुक्त किया जाना चाहिए। इसमें मनपा, एमएमआरडीए, एमएसआरडीसी, बीपीटी और रेलवे से संबंधित बिलबोर्ड शामिल हैं। महाराष्ट्र अग्नि एवं सुरक्षा अधिनियम, 2006 के तहत हर छह महीने में विज्ञापन बोर्डों का सुरक्षा ऑडिट किया जाना चाहिए। मुंबई में 24 वार्ड कार्यालयों के अंतर्गत राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक विज्ञापन के लिए कुछ समर्पित स्थान तय करने पर मनपा को राजस्व मिलेगा। इससे अनधिकृत होर्डिंग की संख्या में कमी आएगी। साथ ही लेजर विज्ञापन और निर्माणाधीन इमारतों में विज्ञापन को लेकर भी इजाजत दी गई तो सरकार का राजस्व बढ़ेगा।

अन्य समाचार