अमिताभ श्रीवास्तव
हाल ही में कॉमेडियन के नाम पर धब्बा बने समीर रैना और कंपनी का मामला गरमाया हुआ है, तो ऐसा मामला यहीं नहीं है, बल्कि वहां भी है जहां खुले विचारों का बोलबाला है। जी हां, अब देखिए न आलोचनाओं से घिरे जिनो डी’वैâम्पो पर उनके नवीनतम आईटीवी शो की शूटिंग के दौरान एक महिला डांसर के साथ थ्रीसम का सुझाव दिया गया, जिसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई। वायरल हुए वीडियो में लड़की से बार-बार पूछा जा रहा है कि क्या उसे ‘इतालवी या प्रâांसीसी’ पुरुष पसंद हैं? जबकि वह इस बात पर जोर दे रही है कि उसका एक प्रेमी है। दरअसल, यह एक महिला के आत्मसम्मान के साथ बदसलूकी है। आईटीवी के मालिकों ने डी’वैâम्पो के सभी शो बंद कर दिए हैं तथा दर्जनों महिलाओं ने उनके व्यवहार के बारे में शिकायत की है। यह चर्चा में है कि वैâसे टीवी की होली विलोबी और फियरने कॉटन के बारे में यौन टिप्पणी के लिए उन्हें ‘अशिष्ट और नीच’ करार दिया गया था। उन्होंने अब तक सभी आरोपों का ‘दृढ़ता से खंडन’ किया है। हास्य के नाम पर अश्लील बातें करना और वह भी महिला के स्वाभिमान के खिलाफ यह भारत ही नहीं, बल्कि विश्व में हर जगह अपराध है। आजकल टीवी शो पर ऐसे कार्यक्रम बढ़ने लगे हैं, जिन पर रोक लगानी बहुत जरूरी है। इसके लिए ऐसे कार्यक्रम को भी सेंसर बोर्ड जैसे मंच से गुजरना चाहिए।
छिपी थीं बचने को, बिजली ने मार डाला
बिजली गिरने की घटनाएं पूरे संसार में आम है, जिससे कोई नहीं बच सका है। हालांकि, इससे बचने की हिदायतें हर जगह दी जाती हैं, सावधानियां रखनी होती है, बावजूद इसके ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिसमें जन और धन हानि होती है। अब देखिए न, चार महिला फुटबॉल खिलाड़ी बारिश से बचने के लिए छिपी थीं कि बिजली गिरने से उनकी मौत हो गई। उनकी गलती यह थी कि वो एक पेड़ के नीचे छिप रही थीं। उनके साथ एक व्यक्ति और था जिसकी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं भी गंभीर रूप से झुलस गर्इं। इन चारों महिला खिलाड़ियों के नाम जेडी मोरालेस, डेनिएला मॉस्क्यूरा, लूज लेम और एटेलविना मॉस्क्यूरा हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया था कि खिलाड़ी कोलंबिया के काजीबियो में एक पिच के किनारे बने शेड में छिप गए थे। लेकिन सरकारी प्रवक्ता लेस्ली वेलेंसिया ने कहा, ‘मेरे पास जो जानकारी है उसके अनुसार जब यह आपातस्थिति हुई तब महिलाएं एक फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रही थीं। आकाशीय बिजली एक पेड़ पर गिरी और इसी कारण चार महिलाओं की मौत हो गई।’ यह भी दुर्योग है कि यह घटना ऐसे समय में हुई, जब पेरू में एक मैच के दौरान बिजली गिरने से एक फुटबॉल खिलाड़ी की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)