मुख्यपृष्ठनए समाचारदीदी का ‘केजरी’ राग! ...पश्चिम बंगाल में अकेले भिड़ेंगी!

दीदी का ‘केजरी’ राग! …पश्चिम बंगाल में अकेले भिड़ेंगी!

सामना संवाददाता / कोलकाता
दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ चीफ केजरीवाल ने अकेले चुनाव लड़कर सत्ता गवां दी। अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी ‘केजरी’ राग गा रही हैं। उन्होंने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है।
बता दें कि दिल्ली के बाद अब सबकी निगाहें पश्चिम बंगाल की ओर लगी हैं। वहां ममता दीदी का एकछत्र राज है। अब अगले विधानसभा चुनाव में क्या दीदी किसी दल के साथ गठबंधन करेंगी इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ममता दीदी ने २०२६ के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस संग गठबंधन की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। दीदी ने अपने विधायकों से कहा, ‘बंगाल में कांग्रेस का कुछ नहीं है। हम अकेले काफी हैं और कांग्रेस व ‘आप’ ने हरियाणा-दिल्ली चुनावों में एक-दूसरे की मदद नहीं की इसलिए भाजपा जीत गई।’

अन्य समाचार