एक पुरानी कहावत है ‘नकल को अकल चाहिए’ यानी नकल करने के लिए भी अकल की जरूरत होती है। शायद रणवीर इलाहाबादिया ने इस कहावत को कभी सुना नहीं था। सुना होता तो उड़ता तीर अपने सीने में नहीं लेते।
पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर द्वारा माता-पिता को लेकर किए गए अश्लील कमेंट से बवाल खड़ा हो गया है। शो के कर्ताधर्ता समय रैना पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी चालू है। इस खबर में कितनी सच्चाई है कि पुलिस रणवीर इलाहाबादिया को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है यह तो यहां की सरकार ही जाने, लेकिन माफी मांग कर भी रणवीर को छुटकारा मिल जाएगा, उसकी संभावनाएं कम दिख रही हैं।
अब आते हैं मुद्दे की बात पर की नकल के लिए अकल की जरूरत क्यों पड़ती है। दरअसल, जिन घटिया लाइनों की जुबान खर्ची पर रणवीर की ऐसी-तैसी हो रही है वह उसके दिमाग की उपज ही नहीं है।
एक शो है जिसका नाम है ‘ट्रुथ ऑर ड्रिंक’। पिछले २५ जनवरी को इसका एक एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था। ओजी क्रू के ‘ट्रुथ ऑर ड्रिंक’ के एपिसोड में सैमी वॉल्श ने ये सवाल पूछकर सनसनी मचा दी थी। (ओजी क्रू के ट्रुथ ऑर ड्रिंक एक कॉमेडी शो है, जिसमें सैमी वॉल्श, अकिला, एबी, एंड्रयू और एलन नजर आते हैं।) और अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर रणवीर इलाहाबादिया ने सैमी वॉल्श का ये जोक कॉपी कर लिया और बुरा फंस गए… बुरा क्या फंसे उन्होंने अपनी ‘वाट’ लगा ली!
पैरेंट्स पर अश्लील कमेंट के बाद रणवीर के फॉलोअर्स घटने लगे हैं। इतना ही नहीं, उन्हें कई ब्रांड्स से भी हाथ धोना पड़ सकता है। क्लिप वायरल होते ही उनको ट्रोल किया जाने लगा। रणवीर के खिलाफ ५ जगह शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है। लोग उन्हें जेल भेजने की भी मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार ने भी रणवीर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। हाल ही में प्राक बी ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से साफ इनकार कर दिया। वहीं टीवी और बॉलीवुड सितारे भी रणवीर इलाहाबादिया को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
घटने लगे फॉलोअर्स
रणवीर इलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो में दिए गए बयान पर माफी मांग चुके हैं। हालांकि, लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लोग रणवीर को गुस्से में अनफॉलो कर रहे हैं। इन्फ्लुएंसर मार्वेâटिंग प्लेटफॉर्म कूर्ज के मुताबिक, ११ फरवरी २०२५ की दोपहर तक रणवीर के यूट्यूब बीयर बाइसेप्स से ४,२०५ फॉलोअर्स कम हो चुके हैं। बियर बायसेप पर रणवीर के ८.२६ मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।