मुख्यपृष्ठनए समाचारफडणवीस कतरने लगे शिंदे का पर! ...शिंदे गुट को निराश होने की...

फडणवीस कतरने लगे शिंदे का पर! …शिंदे गुट को निराश होने की डाल लेनी चाहिए आदत …अंबादास दानवे ने कसा तंज

सामना संवाददाता / मुंबई
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे गुट का एक-एक करके पर कतरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे शिंदे गुट में निराशा छाने लगी है। इस निराशा को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व विधान परिषद में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने तंज कसते हुए कहा कि शिंदे गुट को निराश होने की आदत डाल लेनी चाहिए।
रायगड जिला योजना समिति की बैठक मंगलवार को हुई। इस बैठक में शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले मौजूद नहीं थे। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरू हो गई है कि फडणवीस ने शिंदे गुट के पर कतरने शुरू कर दिए हैं। पहले उन्होंने आपदा प्रबंधन समिति में अजीत पवार को तो ले लिया, लेकिन एकनाथ शिंदे को बाहर कर दिया। साथ ही, फडणवीस ने एकनाथ शिंदे द्वारा शुरू की गई कुछ योजनाओं को भी बंद करने का फैसला किया है। इसी के चलते शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता और विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने शिंदे गुट पर तंज कसते हुए ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें आपदा प्रबंधन समिति से शिंदे गुट बाहर, उद्योग विभाग के पैâसले से शिंदे गुट बाहर, रायगड जिला योजना समिति की बैठक से शिंदे गुट बाहर शुरू हो गया है। इसलिए शिंदे गुट को अलग-थलग रहने की आदत डाल लेनी चाहिए। इसके साथ ही अंबादास दानवे ने ट्वीट में यह भी कहा है कि आपकी योजनाओं पर हमला करने का अभियान भी शुरू हो गया है।

अन्य समाचार