मुख्यपृष्ठखेलमहिला बॉक्सिंग को बड़ी पहचान नहीं मिलने का रहेगा मलाल-वर्ल्ड चैंपियन मैरी...

महिला बॉक्सिंग को बड़ी पहचान नहीं मिलने का रहेगा मलाल-वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम

राजेश सरकार / प्रयागराज

खेल महाकुंभ में मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध बॉक्सर मैरी कॉम, ओड़िसा से बीजेपी सांसद सुकांता कुमार पाणिग्रहि और पतंजलि के संपर्क प्रमुख बजरंग देव मौजूद रहे। खेल संवाद संगम के संवाद सत्र में चर्चा करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद और वर्ल्ड चैंपियन महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने कहा कि 30 से ज्यादा देशों के साथ खेल कर मैं वर्ल्ड चौंपियन रही, उसके बाद भी महिला बॉक्सिंग को इतनी बड़ी पहचान नहीं मिल पाई। इसका मलाल है। अभाव में बचपन बीता, सिर्फ चावल खाकर बचपन बीता। लेकिन खेल के प्रति जुनून जारी रहा। बॉक्सिंग का अभ्यास जब शुरू हुआ तो ठान लिया था कि टॉप तक जाना है। युवा खिलाड़ियों से भी कहना चाहती हूं कि जो भी करो, बस एक जगह फोकस करके पूरा मन लगाकर काम करो। अपने मन को मजबूत रखो, अनुशासन में रहो और जुनून जिंदा रखो, जीत तुम्हारी होगी। क्रिकेट की तरह बाकी खेलों को भी लोकप्रियता मिलनी चाहिए। शादी के बाद बच्चे होने के बाद मैं सिर्फ और बेहतर करने की सोच और मैडल की भूख की वजह से वापस और मजबूती के साथ बॉक्सिंग में आई।

अन्य समाचार

हुए ट्रोल