मुख्यपृष्ठनए समाचारपानी की बूंद-बूंद को तरस रही है जनता! ... हर दिन लाखों लीटर...

पानी की बूंद-बूंद को तरस रही है जनता! … हर दिन लाखों लीटर पानी हो रहा है बर्बाद

– डोंबिवली में भूमिगत पानी की पाइपों में हो रहा बड़ा रिसाव
सामना संवाददाता / मुंबई
कल्याण और डोंबिवली के कई वॉर्डों में जहां दो दिन में एक बार पानी आ रहा है, वहीं सावरकर रोड और नेहरू रोड पर भूमिगत पानी की पाइपों में बड़े पैमाने पर रिसाव हो रहा है और हर दिन लाखों लीटर फिल्टर पानी सीवर और नालियों में बह जा रहा है। यानी प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है, जबकि नागरिकों का गला पानी के बिना सूखा रहता है। केडीएमसी के लापरवाह प्रबंधन को लेकर आम लोगों में भारी पैमाने पर आक्रोश है। सावरकर रोड डोंबिवली-पूर्व का सबसे व्यस्ततम मार्ग है। इस सड़क का हाल ही में कंक्रीटीकरण किया गया है। डोंबिवली शहरी सहकारी बैंक के सामने भूमिगत पानी की पाइप में रिसाव के कारण पानी लगातार सड़क पर बह रहा है। नेहरू रोड पर ठाकुर्ली फ्लाईओवर के पूर्वी किनारे पर स्थित भूमिगत जलसेतु से कई वर्षों से पानी का रिसाव हो रहा है। मनपा ने समय-समय पर मरम्मत कार्य कराया, लेकिन रिसाव जारी है। कुछ महीने पहले रिसाव बंद हो गया था, लेकिन अब यह फिर से शुरू हो गया है, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा, ठाकुर्ली फ्लाईओवर के पूर्वी हिस्से में यात्रा करने वाले वाहन चालकों को भी इस रिसाव के कारण बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार पानी के बहाव के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। परिणामस्वरूप, वाहन चालकों को गड्ढों के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है।
चूंकि भूमिगत जलसेतु का पानी महावितरण के लघु स्तंभों में लगे विद्युत तारों से होकर बहता है, इसलिए शॉर्टसर्किट और संभावित दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने बार-बार मनपा और महावितरण अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई इसलिए नागरिकों में असंतोष है। पैदल चलने वालों को यहां चक्कर लगाना पड़ता है और साइकिल सवारों के गिरने की घटनाएं भी होती हैं।

तत्काल रोका जाए पानी का रिसाव
सावरकर रोड और नेहरू रोड पर पानी के रिसाव से नागरिक परेशान हैं। दुर्घटनाएं, यातायात जाम और स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हुई हैं। इसलिए मनपा अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कर रिसाव रोकना चाहिए, ऐसा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शाखाप्रमुख सचिन जोशी ने कहा है।

अन्य समाचार