-सीसीटीवी फुटेज वायरल
सामना संवाददाता / मुंबई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता माधव जाधव पर बीड जिले स्थित परली विधानसभा में मतदान के दौरान हुए हमले के मामले में भाजपा विधायक सुरेश धस ने धनंजय मुंडे को घेरा है। धस ने सरकार को धक्का देते हुए आरोप लगाया है कि बीड में विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बूथ वैâप्चर’ किया गया था और इस तरह करीब ७० फीसदी फर्जी वोटिंग की गई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, मतदान के दिन लगभग २०० बूथों को वैâप्चर होने की शिकायत है। ३३० बूथ में से आधे से ज्यादा पर बंदूकबाज लोगों ने कब्जा किया था, क्षेत्र के बैंक कॉलोनी इलाके में मतदान केंद्र पर बूथ वैâप्चरिंग रोकने गए माधव जाधव पर हमला हुआ था।
बता दें कि महाविकास आघाड़ी के नेता बार- बार इस चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाते आ रहे हैं, लेकिन चुनाव आयोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। अब जब सत्ताधारी दल के नेता ने ही सवाल उठा दिया है तो निश्पक्ष चुनाव की पोल खुल गई है। इस बारे में धस ने मीडिया को बताया कि परली में विधानसभा चुनाव में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार गुट के उम्मीदवार धनंजय मुंडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार राजेसाहब देशमुख के बीच सीधी टक्कर थी।
८२ दिन बाद मामला दर्ज
इस मामले में बड़ा दावा करते हुए सुरेश धस ने कहा, ‘परली विधानसभा चुनाव के दौरान हुई इस घटना पर ८२ दिन बाद एसपी ने मामला दर्ज किया है। अब सवाल है कि राजेसाहब देशमुख के बॉडीगार्ड माधव जाधव के साथ किस तरह का व्यवहार किया गया? आखिर किसके इशारे पर पुलिस और बॉडीगार्ड को नजरअंदाज कर यह हमला किया गया? इसके बाद दोबारा उन पर हमला भी हुआ। इस घटना का असर महायुति को बीड जिले के अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों में भी पड़ा है। इससे हमारे प्रत्याशियों को ५ से १० हजार वोटों का नुकसान हुआ है।’
बयान आया काम
इस घटना के कई दिनों बाद बीड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बॉडीगार्ड के बयान दर्ज करने के बाद इस घटना का अपराध दर्ज किया है। इस देर से हुई कार्रवाई पर भाजपा विधायक सुरेश धस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसका खामियाजा भाजपा को ही भुगतान पड़ा है।
बॉडीगार्ड के सामने हमला
मतदान के दिन राजेसाहब देशमुख मतदान केंद्र का निरीक्षण करने बैंक कॉलोनी पहुंचे थे, जहां उनके साथ माधव जाधव भी मौजूद थे। तभी धनंजय मुंडे के कार्यकर्ता वैâलाश फड ने राजेसाहब देशमुख के बॉडीगार्ड के सामने ही माधव जाधव पर हमला कर दिया।