मुख्यपृष्ठनए समाचारवाराणसी रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा...एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत

वाराणसी रिंग रोड पर भीषण सड़क हादसा…एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत

उमेश गुप्ता / वाराणसी

गुरुवार की सुबह वाराणसी रिंग रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब तेज रफ्तार सरिया लदा ट्रक अचानक ब्रेक लगा बैठा, जिससे पीछे चल रहा बालू से भरा ट्रक उसमें जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया।
हादसे के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिससे चालक उसमें बुरी तरह फंस गया था। इसके बाद पुलिस ने गैस कटर से केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मिर्जापुर निवासी गोविंद यादव (52 वर्ष), पुत्र बुद्धन यादव के रूप में हुई। गोविंद यादव मध्य प्रदेश के विंध्यनगर से कोयले की राख लादकर गाजीपुर जा रहे थे। लोहता थाना क्षेत्र के खेवशीपुर गांव के सामने रिंग रोड फेज-2 से गाजीपुर रोड की ओर बढ़ते समय यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोविंद यादव के आगे सरिया लदा ट्रक चल रहा था, जिसने अचानक ब्रेक लगा दिया। इस कारण गोविंद यादव का ट्रक अनियंत्रित होकर आगे वाले ट्रक में जा भिड़ा।
टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और चालक उसी में फंस गया। पुलिस को ट्रक में मिले दस्तावेजों से मृत चालक की पहचान करने में सफलता मिली। इसके बाद लोहता पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य समाचार