मुख्यपृष्ठस्तंभझांकी : समधी बर्खास्त

झांकी : समधी बर्खास्त

अजय भट्टाचार्य

अपने कड़े पैâसलों के लिए मशहूर बहनजी ने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाकर एक बार फिर अपना दम दिखाया है। समधीजी का पिछले कुछ समय से पार्टी में दखल बढ़ता जा रहा था, उनकी महत्वाकांक्षाएं काफी बढ़ गईं थीं। उनके इस व्यवहार से बहनजी नाराज थीं।बसपा में दूसरे पॉवर सेंटर बन रहे समधीजी के घर पर नेताओं और पैरवी के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की जानकारी मिलने पर बहनजी ने उन्हें दिल्ली बुलाकर हद में रहने की हिदायत भी दी, लेकिन जब वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में पैâसला लिया और उन्हें सीधा पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में भड़काऊ भाषण के चलते आकाश आनंद को सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था।
आग में घी
हरनौत विधानसभा क्षेत्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आता है। नीतीश कुमार हरनौत से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और जीत भी चुके हैं। अब उनके बेटे निशांत कुमार का पोस्टर पटना की सड़कों पर लगा दिया गया और पोस्टर लगाने वालों ने यह भी लिख दिया है कि राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, जनता जिसको चाहेगी राजा वही बनेगा। इस पोस्टर में हरनौत से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी रवि गोल्डन कुमार के मुकाबले निशांत कुमार को दिखाया गया है। पोस्टर के साथ जो लगाया गया है, उससे निशांत की राजनीति में आने की चर्चाएं चल रही हैं। सवाल यह है कि पोस्ट से संदेश देने की क्या कोशिश की जा रही है, इस पोस्ट ने आग में घी डालने का काम कर दिया है।
‘बाबू-सोना’ खतरे में
‘जहां मिलेंगे बाबू सोना, तोड़ देंगे कोना-कोनाष्ठ’ ये धमकी भरा नारा इन दिनों बिहार की राजधानी पटना के हर इलाके, बाजार और रास्तों पर लिखा हुआ मिल रहा है। एक तरफ जहां वेलेंटाइन डे को लेकर बाजार सजा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ इसके विरोध में हिंदूवादी संगठन अभी से विरोध में उतर चुके हैं। पटना की सड़कों पर ये धमकी भरे बैनर इस बात का इशारा कर रहे हैं कि इस बार फिर हिंदूवादी संगठन वेलेंटाइन डे का विरोध करेंगे। इसको लेकर राज्य का कानून प्रशासन भी सतर्क हो गया है। हिंदू शिव भवानी सेना नाम के एक संगठन ने ये पोस्टर पटना के अलग-अलग इलाकों और सड़कों पर लगाकर वेलेंटाइन डे के लिए विरोध जताया है।
(लेखक वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं तथा
व्यंग्यात्मक लेखन में महारत रखते हैं।)

अन्य समाचार