दिशा-निर्देश

दिशा-निर्देश यह है कि दिशा हीनता छोड़कर
सही दिशा में कदम बढ़ाओ, आजादी के गीत गाओ।
और बन जाओ अभियान आजादी का।
आर्थिक सामाजिक धार्मिक राजनैतिक
वैचारिक राष्ट्रीय सब एक साथ।
बंद करो बाहरी दबाव, हटाओ अभाव
और बढ़ चलो गांव की ओर।
जहां जमीन खाली है, बंजर है
सींचो, बोओ, उगाओ, हरियाली उगाओ।
चेहरों पर और जश्न मनाओ
आजादी का असली दिलकश
खूबसूरत सदाबहार सबके लिए।।
-अन्वेषी

अन्य समाचार