मुख्यपृष्ठअपराधसफाईकर्मियों को जातिसूचक गाली देकर पीटा...एससीएसटी की धारा न लगाने से नाराज...

सफाईकर्मियों को जातिसूचक गाली देकर पीटा…एससीएसटी की धारा न लगाने से नाराज कर्मियों ने कोतवाली का किया घेराव

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

श्रावस्ती में शबे बारात पर बृहस्पतिवार को मस्जिदों पर अलाव के लिए लकड़ी गिराने गए नगरपालिका परिषद भिनगा के सफाईकर्मियों का मोबाइल अल्पसंख्यक वर्ग के युवक ने छीन लिया। जब सफाईकर्मी विरोध किए तो उन्हें जातिसूचक गाली देते हुए मारा-पीटा गया। इसकी सूचना के बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज किया। नाराज सफाईकर्मियों ने शुक्रवार को भिनगा कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया।
भिनगा कोतवाली पुलिस को दिए तहरीर में नगरपालिकाकर्मी नगर के ही मोहल्ला मंगलभट्ठा निवासी धर्मेंद्र बाल्मीकि, विशाल डोम, विजय डोम, ट्रैक्टर चालक घनश्याम व कार्यालय सहायक दिनेश कुमार मिश्रा का आरोप था कि बृहस्पतिवार को वह शबे बारात त्योहार के दृष्टिगत नगर पालिका क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर लकड़ी गिराने गए थे। जब सभी मंगल भट्ठा लकड़ी गिराने पहुंचे तो वहां मौजूद राजू उर्फ नदीम अहमद ने अपनी मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। लकड़ी गिराने के बाद जब कर्मी मोबाइल से फोटोग्राफ लेने लगे तो राजू ने मोबाइल छीन लिया। इसका विरोध करने पर जातिसूचक गाली देते हुए राजू ने धर्मेंद्र, विशाल व विजय को मारा-पीटा।
मामले में पांचों कर्मियों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन एससी एसटी की धारा न लगाने से नाराज नगरपालिका परिषद भिनगा के सभी सफाईकर्मियों ने शुक्रवार कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी राजू के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट में अभियोग कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेजा जाएगा।

अन्य समाचार