मुख्यपृष्ठनए समाचारशास्त्री नगर अस्पताल में महिला की संदिग्ध मौत...जांच समिति गठित

शास्त्री नगर अस्पताल में महिला की संदिग्ध मौत…जांच समिति गठित

सामना संवाददाता / डोंबिवली

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के शास्त्री नगर अस्पताल में 12 फरवरी को एक 26 वर्षीय महिला की डिलीवरी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला को पहले सामान्य प्रसूति के लिए भर्ती किया गया था, लेकिन जटिलताओं के कारण 9.20 ऑपरेशन के बाद उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां रात 9.56 बजे उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे अस्पताल में तनाव का माहौल बन गया।
महिला की मौत की गंभीरता को देखते हुए महानगरपालिका ने जांच के लिए उप-आयुक्त (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। इसके अलावा 14 फरवरी को ठाणे जिला शल्य चिकित्सक अस्पताल का दौरा कर मामले की जांच करेंगे। प्रशासन का कहना है कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मामले की वैद्यकीय और प्रशासकीय जांच शुरू कर दी गई है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य समाचार