मुख्यपृष्ठनए समाचारकडोंपा शिक्षण विभाग के उपायुक्त ने किया स्कूलों का निरीक्षण...विद्यार्थियों और शिक्षकों...

कडोंपा शिक्षण विभाग के उपायुक्त ने किया स्कूलों का निरीक्षण…विद्यार्थियों और शिक्षकों से किया संवाद

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के कायाकल्प की पहल शुरू की गई है। इस अभियान को महापालिका आयुक्त डॉ. इंदु राणी जाखड़ और शहर अभियंता अनिता परदेशी के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महापालिका के शिक्षण विभाग के उपायुक्त संजय जाधव ने धाकटे शहाड और बल्याणी स्थित महापालिका स्कूलों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों के विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी शैक्षणिक स्थिति और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही शिक्षकों से भी मुलाकात कर उनकी परेशानियों को समझने का प्रयास किया। इस दौरान उपायुक्त संजय जाधव ने मध्यान्ह भोजन योजना की भी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को समय पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है या नहीं।
उपायुक्त के इस दौरे को लेकर शिक्षक समुदाय ने संतोष व्यक्त किया है और इसे स्कूलों में सुधार की दिशा में सकारात्मक कदम बताया है।

अन्य समाचार