सामना संवाददाता / जौनपुर
मुंबई की प्रमुख सामाजिक, साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्था डॉ. आरए तिवारी फाउंडेशन द्वारा 23 फरवरी को शाम 3.30 बजे से जौनपुर जनपद के मड़ियाहूं तहसील अंतर्गत स्थित ग्राम धीरपुर (विजयगिर) में सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में डॉ. हृदय नारायण मिश्र को पंडित अवधनारायण तिवारी जीवन गौरव सम्मान, शिक्षाविद डॉ. प्रीति द्विवेदी को श्रीमती सीतादेवी तिवारी जीवन गौरव सम्मान, शिक्षाविद तथा उद्योगपति शिवसागर तिवारी को पंडित भगवान प्रसाद तिवारी लोक सेवा सम्मान तथा वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी मंगलेश्वर (मुन्ना ) त्रिपाठी को पंडित चंद्रिका प्रसाद तिवारी लोक सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी तथा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ वशिष्ठ द्विवेदी अनूप उपस्थित रहेंगे। संस्था के चेयरमैन तथा प्रबंध ट्रस्टी डॉ. राधेश्याम तिवारी तथा मंत्री डॉ. शिवश्याम तिवारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उपरोक्त जानकारी दी गई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक श्री सत्यनारायण महापूजा, हवन-आरती, पूजा-अर्चना तथा प्रसाद वितरण के साथ श्री अंबे मां धाम का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया है।