मुख्यपृष्ठअपराधएंटॉप हिल पुलिस ने गांजा सहित युवक को किया गिरफ्तार

एंटॉप हिल पुलिस ने गांजा सहित युवक को किया गिरफ्तार

राजेश जायसवाल / मुंबई

एंटॉप हिल पुलिस ने ५५६ ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सैफन मोहम्मद साजिद मंसूरी (२१) के रूप में हुई है और वो पेशे से मजदूर है। एंटॉप हिल पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार, (१४ फरवरी) की रात इलाके में गश्त के दौरान बंगालीपुरा स्थित राजीव गांधी नगर के न्यू ट्रांजिट कैंप के कमरा नंबर २१५ से युवक को गिरफ्तार किया और उसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने ५५६ ग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी बाजार में कीमत १३,३४४ रुपए आंकी गई है। अवैध रूप से मादक पदार्थ रखते हुए पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सीआर संख्या ५८/२०२५, एनडीपीएस अधिनियम, १९८५ की धारा ८ (सी) के साथ पठित २० (बी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पता चला है कि उसके ऊपर चोरी, हमले और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामलों सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी युवक को अदालत के सामने पेश किया। यह ऑपरेशन वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधाकर ढाणे के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक किशोर कुमार राजपूत, सतीश कांबले की देख-रेख में चलाया गया।

अन्य समाचार