सामना संवाददाता / भायंदर
भगवान श्री राम के आदर्शों और विचारों पर चलकर ही राम राज्य का सपना साकार किया जा सकता है। उनका जीवन संपूर्ण मानव समाज के लिए प्रेरणा है। तीर्थराज प्रयाग पूर्वांचल फाउंडेशन द्वारा 15 फरवरी, शनिवार को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक साईं कुंज हाल, आरएनपी पार्क, भायंदर-पूर्व में आयोजित भक्ति और सत्संग के संगीतमय कार्यक्रम, एक शाम श्री राम के नाम में व्यास पीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथा वाचक अजय महाराज ने उपरोक्त बातें कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन तथा वरिष्ठ समाजसेवी पंडित लल्लन तिवारी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे तथा एडवोकेट राजकुमार मिश्र उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष अरुण तिवारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन को सफल बनाने में मीरा दुबे, रजनी चौहान, रंजीता शाह, पूनम चौबे, अनीता त्रिपाठी, सुनीता उपाध्याय, सीमा रजक, सरोज अग्रवाल, पूजा विश्वकर्मा, मंगला गुप्ता, बबलू राय, हौसिला शुक्ला, मुकेश तिवारी, अभिषेक पांडे, शैलेश सिंह, अनिल सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।