मुख्यपृष्ठअपराधशिंदे गुट के विधायक के ड्राइवर-बॉडीगॉर्ड निकले लुटेरे!..पुलिस ने छह लोगों को...

शिंदे गुट के विधायक के ड्राइवर-बॉडीगॉर्ड निकले लुटेरे!..पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर माल किया जब्त…अपराधियों से क्या है कनेक्शन? अलीबागकरों का सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई

अलीबाग-पेण रोड पर तीनवीरा बांध के पास सुनारों से लुटेरे १.५ करोड़ रुपए का कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने अलीबाग के विधायक महेंद्र दलवी के घरेलू सहायक, ड्राइवर और दो अंगरक्षकों समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर संबंधित माल को भी जब्त कर लिया। अब इस मामले में अपराधियों को आशीर्वाद देते हुए दलवी की तस्वीरें वायरल हो गई हैं। क्या उनका लुटेरों से कोई संबंध है? यही सवाल पूछा जा रहा है। इस बात पर भी रोष व्यक्त किया जा रहा है कि जिले में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है, क्योंकि जनप्रतिनिधि अपराधियों को शह देने का काम कर रहे हैं।
अलीबाग-तीनवीरा में हुई डकैती की घटना से तालुका में दहशत का माहौल है। यह खुलासा हुआ है कि डेढ़ करोड़ रुपए की डकैती करने वाला आरोपी शिंदे गुट के विधायक महेंद्र दलवी का घरेलू काम करने वाला बहुत ही भरोसेमंद ड्राइवर है। इस डकैती में विधायक के दो अंगरक्षक और दो अन्य लोग शामिल हैं। इस बीच, आरोपी द्वारा विधायक महेंद्र दलवी को गुलदस्ता देकर उनका आशीर्वाद लेने की तस्वीरें वायरल हुई हैं। तो क्या इन लुटेरों और गुंडों को विधायकों का आशीर्वाद प्राप्त है? यही सवाल पूछा जा रहा है। ६ फरवरी को सुबह ११ बजे एक आरोपी पूछताछ के लिए उपस्थित हुआ था। पहले तो उसने गोलमोल जवाब दिए। फिर जब पुलिस ने उसे विश्वास में लिया तो उसने सब सच बता दिया। इसमें विधायक और उनके सुरक्षा गार्डों के नाम उजागर हुए थे।
वास्तव में क्या हुआ?
इस मामले में लुटेरे शिंदे गुट के विधायक महेंद्र दलवी का विश्वसनीय घरेलू नौकर और ड्राइवर है। आरोपी ने नागपुर के स्वर्ण व्यापारी नामदेव हुलगे से संपर्क किया। आरोपी ने हुलगे से कहा कि शरद पुले के पास सात किलो सोना है और वह उसे पांच करोड़ रुपए में बेचने को तैयार है। चूंकि सोना सस्ते दामों पर उपलब्ध था इसलिए हुलगे ने इसे खरीदने का पैâसला किया और डेढ़ करोड़ रुपए लेकर अलीबाग के लिए रवाना हो गए। उसी समय दलवी के एक अन्य घरेलू नौकर ने तीनवीरा बांध के पास कार रोकी और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए हुलगे और उसके आदमियों को कार से उतार दिया। इसके बाद आरोपी कार लेकर पनवेल की ओर भाग गया। डकैती में लूटे गए १.५ करोड़ रुपए पहले आरोपी नौकर के घर पर रखे गए थे। बाद में आरोपी ड्राइवर ने यह रकम सांगली निवासी अपने चचेरे भाई को सौंप दी।

अन्य समाचार