सामना संवाददाता / मुंबई
विधानसभा चुनावों में महायुति को भारी बहुमत मिला। इसके बाद सरकार का गठन हुआ। इस गठन के बाद से ही महायुति में अनबन शुरू हो गई। पहले विभागों का बंटवारा, फिर पालकमंत्री पद को लेकर विवाद हुआ। इस बीच एक बार फिर से महायुति में खटपट शुरू हो गई है। इसके साथ ही नाराजगी के नाटक का अगला अध्याय शुरू हो गया है। इसके तहत अजीत पवार और घाती गुट के स्थानीय नेताओं के बीच अब विवाद सामने आने लगा है। अजीत दादा के सामने ही महिला विधायक ने शिकायतों का पाठ पढ़कर घाती गुट पर आरोपों की बौछार कर दी है। विधायक सरोज अहिरे ने सार्वजनिक सभा में ही आरोप लगाया कि घाती गुट के नेता विकास कार्य में बाधा डाल रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री अजीत पवार रविवार को नाशिक दौरे पर गए थे। नाशिक के भगूर गांव में पानी की आपूर्ति योजना का भूमिपूजन समारोह उनके हाथों संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में देवलाली की विधायक सरोज अहिरे ने महायुति के सहयोगी गुट पर विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। इस बीच महिला विधायक सरोज अहिरे ने कहा कि मुझे कई तरह की परेशानी हो रही है। मेरे कामों का श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। हम सहयोगी दल के धर्म का पालन करते हैं, लेकिन सहयोगी गुट के नेताओं को भी अनुशासन में रहने के लिए कहें। उन्होंने कहा कि मुझसे कहा जा रहा है कि भगूर में काम मत करो। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि आज के कार्यक्रम में भीड़ न जमे, इसके लिए चौक-चौक पर गुंडे खड़े किए गए थे।