मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतितुंगारेश्वर शिव मंदिर में श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन

तुंगारेश्वर शिव मंदिर में श्री रामचरितमानस अखंड पाठ का भव्य आयोजन

सामना संवाददाता / मुंबई
श्रीमती दुर्गावती देवी शेष मणि ओझा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 25 वें संगीत मय श्रीरामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन भगवान परशुराम कालीन शिव मंदिर तुंगारेश्वर में किया जा रहा है ।

कार्यक्रम का शुभारंभ 22 फरवरी 2025 (शनिवार) सुबह 6 बजे से होगा ।,23 फरवरी 2025 (रविवार) को पुर्णा हुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। इस अवसर पर बालयोगी श्री सदानंद महाराज उपस्थित रहकर श्रद्धालुओं को आशीर्वचन प्रदान करेंगे।

धार्मिक आयोजन के उपरांत महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है ।, कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद ओझा (गुरु) ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर पधार कर इस आयोजन को सफल बनाएं। और आनंद का अनुभव करें ।

कार्यक्रम स्थल:
श्री तुंगारेश्वर मंदिर, साती वली, वसई पूर्व

अधिक जानकारी के लिए दिनेश कुमार ओझा (अध्यक्ष, ट्रस्ट) – 9869076220, 7021113944, अच्छैबर नाथ ओझा – 9324750602, रविन्द्र मिश्रा – 8169275431, अशोक शुक्ला – 8108411896, विमलेश ओझा – 9321255598 से संपर्क कर सकते हैं।
विश्वस्त मंडल ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि इस धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर पुण्य लाभ के सहभागी बनें । इस कार्यक्रम में संगीतमय राम चरित मानस का पाठ करने वाले सभी मंडल का हार्दिक स्वागत है ।

अन्य समाचार