मुख्यपृष्ठग्लैमरप्यार है जरूरी

प्यार है जरूरी

कहते हैं बिना प्यार के जीवन अधूरा है और जीने के लिए प्यार बेहद जरूरी है। मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप के बाद फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि वो अपने लिए कैसा प्यार चाहते हैं। अपने विचारों को साझा करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘आज मैं प्यार से जो चाहता हूं, वह है कोई ऐसा जिसके साथ मैं अपनी खामोशियां साझा कर सकूं। यह बहुत जरूरी है। दो लोग अलग-अलग जगहों पर रहकर भी बिना ज्यादा बातचीत के एक-दूसरे से जुड़े रह सकते हैं। असल प्यार वह होता है, जहां बिना कहे भी चीजें समझी जा सकें।’ भविष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्यार में सबसे जरूरी चीज सहजता और आपसी समझ होती है। रिश्तों में पारदर्शिता और एक-दूसरे की प्रोफेशनल लाइफ को सम्मान देना बेहद जरूरी है। ‘प्यार का मतलब हर समय साथ रहना नहीं होता, बल्कि एक-दूसरे के करियर और व्यक्तिगत स्पेस को समझना भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है।’

अन्य समाचार