बतौर मॉडल अपना करियर शुरू करनेवाली पंजाब की वैâटरीना वैâफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने न केवल ‘बिग बॉस-१३’ में अपने सिंगिंग टैलेंट का प्रदर्शन किया था, बल्कि अपने वीडियो सॉन्ग के जरिए चर्चा में रहनेवाली शहनाज इस बार अपने ग्लैमरस फोटोशूट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। पैंâस को उनका ग्लैमरस अवतार रत्ती भर भी पसंद नहीं आया। सिडनी में छुट्टियां बिता रहीं शहनाज ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच से अपनी उन तस्वीरों को शेयर किया, जिसमें वे दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच पर अलग-अलग पोज में दौड़ लगाती नजर आ रही हैं। शहनाज ने सोशल मीडिया पर इन ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘समुद्री हवा, बालों को चूमती धूप और बॉन्डी स्वभाव!’ शहनाज की इन तस्वीरों को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘शहनाज, आपसे हमें ये उम्मीद नहीं थी।’ दूसरे ने लिखा, ‘शहनाज पर उर्फी का असर हो गया है।’ एक और ने लिखा, ‘आग लगे ऐसे पैâशन को।’ वहीं एक और ने लिखा, ‘आपकी फोटो को लाइक करने का मन नहीं कर रहा क्योंकि आप पर ये सब सूट नहीं करता।’