मुख्यपृष्ठग्लैमरपसंद नहीं बकवास

पसंद नहीं बकवास

अपनी बेबाकी के कारण सुर्खियों में बनी रहनेवाली गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा एक बार फिर अपने बयानों के कारण चर्चा में हैं। अपनी बातों को बिना किसी लाग-लपेट के बेधड़क कहनेवाली सुनीता ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि गोविंदा को किस तरह के लोग पसंद हैं। फालतू की बातों पर अपनी एनर्जी वेस्ट करने की बजाय कम बोलनेवाली सुनीता ने बताया कि वो सुबह ३.३० बजे उठ जाती हैं, जबकि गोविंदा रात में ढाई बजे तक उन लोगों के साथ बैठे रहते हैं, जो उनकी हां में हां मिलाते हैं। सुनीता ने कहा, ‘गोविंदा रात को ढाई बजे सोते हैं। उनका हमेशा से यही रहा है क्योंकि वह लगातार २४ घंटे काम करते थे। अब ये उनकी आदत हो गई है।’ गोविंदा के स्वभाव के विपरीत कम बोलनेवाली सुनीता ने बताया कि ‘मुझे कम बात करना पसंद है क्योंकि मैं बेवकूफ लोगों पर अपनी एनर्जी बर्बाद करना पसंद नहीं करती और गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं। वो चार बेवकूफों को लेकर बैठेंगे और बकवास करेंगे, जो मुझे पसंद नहीं है।’

अन्य समाचार