अकसर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स या आपसी नासमझी या फिर आपसी ईगो या फिर रोज-रोज की तकरार से तंग आकर लोग तलाक लेते हैं, लेकिन कुत्तों की वजह से तलाक शायद ही किसी ने सुना होगा। विवाह के तीन वर्ष बाद ही पत्नी ली एल्टन से तलाक लेनेवाले अरुणोदय सिंह के तलाक की वजह लड़ाई-झगड़ा या कोई एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं, बल्कि कुत्तों का शोर था, जो अरुणोदय के तलाक का कारण बना। १३ दिसंबर, २०१६ में कनाडा की रहनेवाली ली एल्टन से विवाह करनेवाले अरुणोदय को कुत्तों को पालने का शौक है। शादी के बाद भी कुत्तों के शौकीन अरुणोदय के घर में अनगिनत कुत्ते थे, जो आपस में लड़ने-झगड़ने के साथ ही जब-तब भौंकते रहते। कुत्तों के दिन-रात भौंकने से उनकी पत्नी इतनी परेशान हुर्इं कि कुत्तों को लेकर उनकी लड़ाई अपने पति अरुणोदय सिंह से होने लगी। दोनों के बीच लड़ाई इतनी बढ़ी कि कुत्तों के चलते उन्होंने अपनी राहें जुदा कर लीं।