मुख्यपृष्ठग्लैमरदे रही हैं नोरा को टक्कर

दे रही हैं नोरा को टक्कर

फिल्म ‘आजाद’ में ‘उई अम्मा’ गाने में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों पर अपना जादू चलानेवाली राशा थडानी किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। राशा के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करनेवाली तमन्ना भाटिया ने पिछले दिनों जहां राशा के गाने ‘उई अम्मा’ पर अपनी कमरिया मटकाते हुए जहां एक इवेंट में आग लगा दी थी, वहीं राशा और तमन्ना का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को डिनर डेट पर साथ में देखा गया। वीडियो में तमन्ना भाटिया के साथ राशा ‘गर्ल्स ओनली- डिनर डेट’ पर गई थीं। दोनों को साथ में एक रेस्टोरेंट से बाहर आते देखा गया। तमन्ना और उनके बॉयप्रâेंड विजय वर्मा को अपना अडॉप्टेड पैरेंट्स कहनेवाली राशा तमन्ना को अपनी मां मानती हैं और तमन्ना भी राशा पर खूब प्यार लुटाती हैं। खैर, दोनों को साथ देख एक यूजर ने लिखा, ‘राशा, नोरा फतेही को कड़ी टक्कर दे रही हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘तमन्ना और राशा दोनों ही कितनी स्टनिंग लग रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘राशा की दूसरी मॉम तमन्ना।’

अन्य समाचार