मुख्यपृष्ठनए समाचारफडणवीस दरकिनार घातियों से प्यार! ...मोदी हैं तो मुमकिन है

फडणवीस दरकिनार घातियों से प्यार! …मोदी हैं तो मुमकिन है

-रुककर काफी देर तक की कुछ बात
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
कल दिल्ली सरकार के शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी का प्यार घातियों के प्रति छलकता नजर आया। इस मौके पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस दरकिनार नजर आए। असल में मोदी जब मंच पर पहुंचे तो वे एकनाथ शिंदे के सामने रुके और उनसे कुछ देर तक बातचीत की। पर वहीं बगल में खड़े फडणवीस और अजीत दादा की तरफ देखा तक नहीं। असल में मोदी की ये पुरानी आदत है। जिसे दरकिनार करना होता है, उसकी तरफ देखते तक नहीं। पूर्व में सार्वजनिक मंच पर वे नितीन गडकरी, वसुंधरा राजे, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान जैसे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ ऐसी हरकत कर चुके हैं।

अन्य समाचार