मुख्यपृष्ठनए समाचारनंबर बढ़वाने हैं तो टीचर को किस दो या करो हेडमास्टर से...

नंबर बढ़वाने हैं तो टीचर को किस दो या करो हेडमास्टर से `गंदी बात’! …बिहार में शिक्षकों का यौनाचार

`गंदी बात’ पर परिजनों ने हेडमास्टर को पीटा
बिहार की दो घटनाओं ने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया। शिक्षक ही भक्षक निकले और छात्राओं के साथ `गंदी हरकतें’ करते पाए गए। जहां एक ओर पूर्णिया के एक निजी स्कूल में एक टीचर पिछले चार वर्षों से छात्रा का यौन शोषण कर रहा था वहीं दूसरी ओर जमुई में एक हेडमास्टर द्वारा बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है।
बता दें कि पूर्णिया के एक निजी स्कूल में ७वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने ४८ वर्षीय शिक्षक पर बीते ४ साल से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने बताया, `सर मोबाइल नंबर मांगते हैं। नंबर बढ़ाने की बात कहकर किस भी मांगते थे। चौथी कक्षा में थी तब से सर बैड टच कर रहे हैं।’ आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर जमुई के प्राथमिक स्कूल की छात्रा से हेडमास्टर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया है। मामले का पता चलने पर बच्ची के परिजन स्कूल पहुंचे और उनमें से एक महिला ने हेडमास्टर को कथित तौर पर चप्पल से पीटा। बकौल परिजन, हेडमास्टर बच्ची को गलत तरीके से छूता था और चुप रहने के लिए २० रुपए दिए थे।

अन्य समाचार