मुख्यपृष्ठनए समाचारफांसी टली नहीं रुकी दिंरदगी ...एमपी हाई कोर्ट से बरी होने के...

फांसी टली नहीं रुकी दिंरदगी …एमपी हाई कोर्ट से बरी होने के बाद फिर हैवान बना शख्स …मूक-बधिर से की हैवानियत!

मध्य प्रदेश में ११ वर्षीय मूक-बधिर बच्ची का रेप और उसकी हत्या का ४० वर्षीय आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी २००३ में ५ वर्षीय बच्ची का रेप करने के लिए १० साल जेल में बिता चुका है और २०१४ में ८ वर्षीय बच्ची का रेप करने के लिए उसे मौत की सजा मिली थी। २०१९ में हाई कोर्ट ने मौत की सजा रद्द कर दी थी।
बता दें कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में ११ साल की बच्ची के साथ रूह कंपा देने वाली दिंरदगी करनेवाले दिंरदे रमेश खाती को आखिरकार १७ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। राजगढ़ पुलिस आरोपी को राजस्थान की सीमा से पकड़कर लाई है। आरोपी मासूम बच्ची को घर से उठा ले गया था और उसके साथ हैवानियत कर फरार हो गया था। बच्ची जंगल में गंभीर हालत में मिली थी, जिसे भोपाल रेफर किया गया था और वहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई थी। बता दें कि वो साल २००३ में ५ साल की बच्ची और साल २०१४ में आठ साल की बच्ची के साथ आष्टा में बलात्कार की घटना को अंजाम दे चुका है। आष्टा में बच्ची से रेप के मामले में उसे लोअर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी लेकिन साल २०१९ में हाईकोर्ट में रिवीजन के दौरान वो बरी हो गया था। जिसके बाद उसने अब नरसिंहगढ़ में २ फरवरी को ११ साल की मूक बधिर बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया।

अन्य समाचार