मुख्यपृष्ठखेलकेमिस्ट्री है कड़क

केमिस्ट्री है कड़क

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव न केवल बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि एक बेहतरीन हसबैंड भी हैं। देविशा शेट्टी से २०१६ में विवाह करनेवाले सूर्यकुमार और देविशा की मुलाकात २०१० में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी और दोनों एक-दूसरे को कॉलेज टाइम से ही जानते थे। एक-दूसरे की दिल खोलकर तारीफ करनेवाले देविशा और सूर्यकुमार न केवल बेहतरीन पति-पत्नी हैं, बल्कि दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्ती वाला बॉन्ड भी शेयर करते हैं। एक-दूसरे को ५ वर्षों तक डेट करने के बाद दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से विवाह बंधन में बंधनेवाले सूर्यकुमार को जब भी क्रिकेट से ब्रेक मिलता है वो पत्नी देविशा के साथ ट्रिप पर निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर प्यार लुटानेवाले देविशा और सूर्यकुमार एक-दूसरे की तारीफ करने का मौका बिल्कुल भी नहीं गंवाते। सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी की हरदम तारीफ करनेवाली देविशा को मैच के दौरान स्टैंड में अपने पति को चीयर करते हुए कई बार देखा गया है।

अन्य समाचार