मुख्यपृष्ठअपराधफोटो मॉर्फिंग के माध्यम से अश्लील फोटो बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों को बदनाम...

फोटो मॉर्फिंग के माध्यम से अश्लील फोटो बनाकर प्रशासनिक अधिकारियों को बदनाम करके फिरौती की मांग करने वाला गिरफ्तार

राधेश्याम सिंह / वसई

क्राइम ब्रांच यूनिट 3 ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को बदनाम करने के उद्देश्य से उनके फोटो मॉर्फिंग के माध्यम से अश्लील बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर प्रसारित कर फिरौती की मांग करता था। इस अपराधी की गिरफ्तारी से 8 अपराध (वांछित) का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई क्राइम डीसीपी अविनाश अंबुरे और एसीपी मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच यूनिट 3 के पुलिस निरीक्षक साहुराज रणवरे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक सुहास कांबले की टीम ने की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर 2024 से 8 दिसंबर 2024 के दरम्यान किसी अज्ञात आरोपी ने वसई-विरार महानगरपालिका के एक वरिष्ठ अधिकारी के चेहरे को एक नग्न साइट पर एक पुरुष और महिला के फोटो में रूपांतरित किया और संबंधित अधिकारी को बदनाम करने के इरादे से उक्त फोटो को सोशल साइट पर प्रसारित किया। साथ ही संबंधित अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों को बदनाम करने की धमकी देने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2), 356 (2) के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 (सी), 67 के तहत बोलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। उक्त अपराध की समानांतर जांच के दौरान तकनीकी विश्लेषण एवं प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी चंदन सूर्यभान सिंह ऊर्फ चंदन ठाकुर (उम्र 32 वर्ष) को विरार पश्चिम के ग्लोबल सिटी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ठाकुर की गिरफ्तारी से 8 अपराध (वांछित) का खुलासा हुआ है। आरोपी ठाकुर के पिछले रिकार्ड को देखने पर पता चला है कि उसके खिलाफ 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त आरोपी को बोलिंज पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है।

अन्य समाचार

मुस्कान