मुख्यपृष्ठनए समाचारकाला शुक्रवार! ...सड़क दुर्घटनाओं में मौत का तांडव ... २० मरे, कई घायल

काला शुक्रवार! …सड़क दुर्घटनाओं में मौत का तांडव … २० मरे, कई घायल

-एक ही परिवार के ६ लोगों की गई जान
– सांसद पप्पू यादव के परिवार के ४ लोगों की मौत
-कच्छ में बस और ट्रक की टक्कर ७ की मौत २० घायल
-३ स्कूटी सवार को कार ने रौंदा

शुक्रवार का दिन देशभर में सड़क दुर्घटनाओं के भयावह मंजर के कारण काला साबित हुआ। अलग-अलग हादसों में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए। महाकुंभ से लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों की दर्दनाक मौत से कोहराम मच गया, वहीं पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के परिवार के चार सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई। गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि 20 घायल हो गए। इसी तरह, भदोही में स्कूटी सवार तीन लोगों को कार ने कुचल दिया, जिसमें दादा-पोते की मौके पर ही मौत हो गई। इन हादसों ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया।

महाकुंभ स्नान से लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से पवित्र स्नान कर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोगों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज के पास शुक्रवार सुबह हुई। मरने वालों में दंपति, उनकी दो बेटियों समेत छह लोग हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार अहले सुबह परिवार के सभी लोग महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे। तभी, आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने झपकी ले ली और कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। मरने वालों में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के छपरा कॉलोनी, मच्छड़दानी गली के रहनेवाले हैं।

सांसद पप्पू यादव की रिश्तेदार डॉ. सोनी सहित ४ लोगों की मौत
बिहार प्रदेश के पूर्णिया जिला के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सोनी कुमारी यादव सहित चार की लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी लोग कुंभ नहाकर प्रयागराज से पूर्णिया लौट रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास इनकी बोलेनो कार ट्रक में घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। मरने वालों में डॉ. सोनी कुमारी यादव की बुआ, एक क्लिनिक सहायक, एमआर और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल हैं। सोनी अपने पीछे दो जुड़वा मासूम बेटों को छोड़कर चली गईं।

३ स्कूटी सवार को कार ने रौंदा
दादा-पोता की मौत
भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को महाकुंभ में स्नान के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन करने वाराणसी जा रहे स्कूटी सवार तीन लोगों को तेज गति से गुजर रही कार (स्कॉर्पियो) ने पीछे से रौंद दिया जिससे एक व्यक्ति और उसके पोते की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। ऊंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रमाकांत यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १९ पर जिले के ऊंज थाना क्षेत्र में जंगीगंज ओवरब्रिज पर तेज गति से गुजर रही स्कॉर्पियो कार ने स्‍कूटी सवारों को रौंद दिया और इसके बाद चालक वाहन के साथ भाग गया।

गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक की टक्कर
७ की मौत २० घायल
गुजरात के कच्छ में शुक्रवार को बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई और करीब २० अन्य लोग घायल हुए हैं, जिसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड के नजदीक हुआ है। बस में ४० लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में लगभग २० लोग घायल हुए हैं। सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

अन्य समाचार

मुस्कान